करीब सप्ताह भर पहले एक कंटेनर बड़ी मशीन को लेकर डिफेंस कॉरिडोर जा रहा था
लखनऊ। बंथरा इलाके में डिफेंस कॉरिडोर निर्माण में लगे कर्मचारियों की लापरवाही से करीब सप्ताह भर से एक कंटेनर बीच रोड पर फंसा पड़ा है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत बंथरा में भटगांव के पास बीते काफी दिनों से डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है।

इसके लिए आए दिन बड़े-बड़े कंटेनरों द्वारा भारी भरकम लोहे के गर्डर व मशीनें आदि लाई जा रही हैं। बताते हैं कि करीब सप्ताह भर पहले एक कंटेनर बड़ी मशीन को लेकर डिफेंस कॉरिडोर जा रहा था। तभी वह भटगांव स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास बचान खेड़ा रोड पर बीच में फंस गया। इसके बीच रोड पर फंसे होने से बचान खेड़ा गांव को जाने वाला पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। रास्ता पूरी तरह बाधित होने से लोगों को आने-जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

परेशान ग्रामीणों को अब इसके कारण करीब 1 किलोमीटर घूम कर दूसरे रास्ते से निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताह भर से बीच रोड पर फंसा यह कंटेनर डिफेंस कॉरिडोर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अब तक नहीं हटाया जा सका है। जिससे बचान खेड़ा वासियों के अलावा अन्य राहगीरों को भी आने-जाने में समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। इसकी वजह से कोई भी अन्य वाहन इस रास्ते से नहीं निकल पा रहा है। ग्रामीणों ने कंटेनर को जल्द से जल्द रास्ते से हटाने की मांग की है।
lucknow: मुख्यमंत्री योगी अब यूपी वासीयो से करेंगे वॉट्सएप संवाद, हर परेशानी होगी दूर

