Indo-Nepal Bus: कोरोना काल से बंद चल रही इंडो-नेपाल बस सेवा बुधवार से शुरू हो गयी। कैंट रोडवेज से रात्रि दस बजे यह बस 28 यात्रियों को लेकर नेपाल के काठमांडु को रवाना हुई।
काशी विश्वनाथ धाम से पशुपति नाथ के दर्शन को जाने वाले यात्रियों के लिए इस बस को संचालित किया गया था, लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर दोनों देशों की पहल पर इसे शुरू कर दिया गया। वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि दस बजे यह बस रवाना होगी जो अगले दिन शाम चार बजे काठमांडु पहुंचेगी, काठमांडु से से यह बसे प्रत्यके सोमवार व शुक्रवार को सुबह नौ बजे वाराणसी के लिए रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे पहुचेगी।

Indo-Nepal Bus: 1750 रुपया होगा किराया
वाराणसी से काठमांडु का किराया प्रत्येक यात्री 1750 रुपया देना होगा, अभी यह बस नेपाल सरकार की है, उत्तर प्रदेश सरकार की बस के लिए अभी इंतजार करना होगा।