एक तरफ जहाँ लोग मौसमी बुखार और डेंगू के प्रकोप से लोग जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को बंदकर हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों के वजह से परिजन हलकान हो गये हैं। डेंगू के कारण मरीजों को प्लेटलेट्स की कमी हो रही । स्थिति यह है कि मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाना पर रहा है। परिजन प्लेटलेट्स के लिए दर दर भटक रहे है ताकि उनके मरीजों के जीवन पर कोई आंच न आए।
ऐसे में शहर के लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कर्मचारियों के हड़ताल से मरोजों के परिजन परेशान हो गए है। दुर्व्यवहार से नाराज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया ,मौके पर चेतगंज थानाअध्यक्ष पहुंचे,और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया जिसके बाद कर्मचारी शान्त हुये और कार्य बहाल किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को बंदकर सभी मेडिकल स्टाफ सड़क जाम कर स्ट्राइक पर बैठ गए हैं। पूरा ब्लड बैंक भी बंद कर दिया गया है। कर्मचारी का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के किसी नेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते उन्होंने बंद करने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, IMA के गेट पर मरीजों के परिजनों की भारी भीड़ और आपातकाल की स्थिति बन गई है। यहां किसी को मेडिकल इमरजेंसी है तो कोई सुबह 4 घंटे से लाइन लगाकर प्लेटलेट के लिए खड़ा था। अब न तो ब्लड मिल रहा और न ही प्लेटलेट्स। परिजनों ने कहा कि हमारे मरीज बेसुध हैं, उन्हें तत्काल प्लेटलेट्स चाहिए ।
IMA के स्टाफों ने किया चक्का जाम
IMA के स्टाफ ने लहुराबीर से गोदौलिया की ओर जाने वाले एक ओर की पूरा सड़क ही जाम कर दिया है। वहीं, मौके पर पहुंचे चेतगंज थाना के इंस्पेक्टर ने स्टाफ को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया।