Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत कनेरी हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में गैल कंपनी के संविदा कर्मी शिवप्रकाश कनौजिया, निवासी हरसोस, की दर्दनाक मौत हो गई। शिवप्रकाश अपनी ड्यूटी समाप्त कर मुगलसराय से घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक कनेरी हाईवे पर फिसल गई और वे पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद हंगामा और चक्का जाम
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मोहनसराय-प्रयागराज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना पर रोहनिया थाने की फोर्स और राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा और मंडुआडीह की पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन जाम समाप्त कराने में असफल रही।

Varanasi: प्रशासन और पुलिस की कोशिशें
चक्का जाम समाप्त कराने के लिए एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और एसीपी राजातालाब ए.के. श्रीवास्तव ने परिजनों से बातचीत की, लेकिन परिजन जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एडीसीपी वरुणा जोन सर्वणन टी और एसडीएम साई आश्रित साक्य मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांगों को सुना।

परिजनों का आरोप और मांगें
परिजनों ने एनएचएआई को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि सड़क पर अधूरी मरम्मत के कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि खराब सड़कें फिसलन का कारण बनती हैं, जिससे लोग हादसे का शिकार होते हैं। परिजन जिलाधिकारी की उपस्थिति और डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए हंगामा कर रहे थे।

जाम समाप्त और यातायात बहाल
पुलिस ने मृतक के शव को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना स्थल पर खड़े डंपर को जब्त कर लिया। रात 9 बजे से शुरू हुए जाम को रात 12 बजे समाप्त कर दिया गया, जिसके बाद ट्रकों की लंबी कतारें हटाई गईं और यातायात सामान्य हुआ।

सड़क मरम्मत के निर्देश
दुर्घटना के बाद एडीसीपी सर्वणन टी ने बताया कि मोहनसराय-प्रयागराज हाईवे पर कई जगह सड़कें 3 इंच तक धंसी हुई हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने एसीपी राजातालाब और रोहनिया को निर्देश दिए कि एसडीएम और पुलिस टीम के साथ मिलकर पूरे मार्ग का निरीक्षण करें और एनएचएआई से सड़क मरम्मत कराएं।