वाराणसी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी आदेश के तहत दो हजार के नोट बदलने का अंतिम अवसर आ गया है। अब महज दो दिन का समय बाकी हैं। यानी शुक्रवार और शनिवार को ही यह सुविधा मुहैया हो पाएगी। आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर के बीच दो हजार के नोट बदलने का अवसर प्रदान किया था।
बैंकर्स की मानें तो दो हजार के नोट एक्सचेंज या डिपाजिट करने की समय सीमा नजदीक आते ही बीते एक सप्ताह से बैंकों में फिर से नोट एक्सचेंज करने वालों की संख्या बढ़ी हैं। बैंक अधिकारियों की माने तो कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो अंतिम तारीख में ये काम करने के लिए तय किया होगा। ऐसे लोगों के कारण ही बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि बीच में नोट बदलने वालों की संख्या इक्का-दुक्का ही रह गई थी।
आरबीआई (RBI) के निर्देशानुसार, बैंकों में दो हजार के नोट बदलने या जमा करने का अवसर प्रदान किया गया था। हालांकि कुछ बैंक ने नोट बदलने को लेकर खुद की तरफ से कुछ दस्तावेज मांगे थे पर ज्यादातर बैंकों में बेहद सरल तरीके से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया था। सरकारी बैंक के अलावा निजी क्षेत्र के बैंकों में भी ये अवसर प्रदान किया गया था।

RBI ने एक बार बीस हजार रुपए बदलने का दिया था निर्देश
आरबीआई (RBI) के निर्देशों के तहत एक बार में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक ही है। सभी बैंक 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे। बैंक शाखाओं के अलावा आरबीआई के रीजनल आफिस में भी नोट बदलने की सुविधा मुहैया कराई गई हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने खाते में भी दो हजार के नोट जमा कराने की छूट दी गई हैं। इससे चलते लोगों को काफी सहूलियत मिली और बड़ी तादाद में लोगों ने सीधे बैंक अकाउंट में भी दो हजार के नोट जमा करा दिए।