Department of Geology: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भू-विज्ञान विभाग के सौ वर्ष पूरे होने पर विभाग में ऐतिहासिक जियो महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। जिसमें विभिन्न वैज्ञानिक स्पर्धाओं में विजेता छात्र-छात्रों को मुख्य अतिथि प्रो० टी० एन० ने पुरुस्कृत किया।
मुख्य अतिथि प्रो0 टी0 एन0 सिंह ने वर्तमान समय में हिमालय क्षेत्रों में सक्रिय भूस्खलन के मौजूदा और अनुमानित खतरों एवम् उनके भू-वैज्ञानिक निवारण पर अति महत्वपूर्ण जानकारी अपने व्याख्यान के माध्यम से दी। डॉ0 थम्बन ने जलवायु परिवर्तन के चलते हिम नदियों के पिघलने और इससे होने वाले खतरों के प्रति उपस्थ्ति प्रबुद्ध जन समुह को अवगत कराया ।
Department of Geology: ये लोग रहे शामिल
मुख्य अतिथि का स्वागत संकाय प्रमुख प्रो. एस. एम. सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए. के. त्रिपाठी और संचालन प्रो. पी. के. सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ए. एस. नाइक ने किया।

