दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना से भारत चिंतित अवस्था में है। एक ओर जहां इसके प्रति केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। वहीँ, बीते 3 दिनों में 39 इंटरनेशनल यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें श्री लंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई एक महिला और उसकी 6 वर्ष की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव है। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की गई।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 188 केस मिले हैं। वहीँ केरल में सबसे ज्यादा 39 केस मिले हैं। हालांकि इसमें राहत भरी खबर यह है कि संक्रमण से मौत की खबर कहीं भी नहीं है। देश में अभी तक एक्टिव केस की संख्या 2,523 है। देश में अब तक कुल 4,46 करोड़ लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं।