New Born Baby Row: अभी बीएचयू में नवजात बच्ची के फेंकने के मामले की जांच चल रही रही थी कि एक सप्ताह के दौरान दूसरा ऐसा मामला सामने आया है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा जनपद स्तब्ध है। सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर इलाके में तिराहे के पास बैग में एक नवजात बच्ची मिली है। जिसे पुलिस ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बैग में नवजात बच्ची मिलने की सूचना [New Born Baby Row] पर पहुंची पुलिस तत्काल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई। एक सप्ताह के भीतर दूसरी ऐसी घटना से वाराणसी में हड़कंप मचा हुआ है।
New Born Baby Row: चार दिन पहले ही हुई थी एक और घटना
बता दें कि नवरात्री से ठीक एक दिन पहले बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में भी लावारिस हालत में एक बच्ची मिली थी। निर्दयी पत्थरदिल मां बाप ने बच्ची को टिन शेड के नीचे कुर्सी पर छोड़कर फरार हो गए। बच्ची लावारिस हालत में तीन घंटे तक पड़ी रही। सफाईकर्मी शहनाज की निगाह पड़ी तो उसने मासूम को अपना आंचल दिया। उसने भूखी बच्ची को दूध पिलाया और और डॉक्टरों के पास ले गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की।