Varanasi Crime: वाराणसी में यूट्यूबर भी स्वयं को पत्रकार घोषित करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही कुछ मामला वाराणसी में आया है। जहां एक डॉक्टर से तथाकथित पत्रकारों ने रंगदारी मांगी है। डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर में एक अस्पताल संचालिका डॉ० रीता वर्मा से तथाकथित पत्रकारों ने रंगदारी [Varanasi Crime] मांगी है। डॉक्टर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके अस्पताल में कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल से कुछ लोग आए और चेम्बर में पहुंचकर बोले कि मैं एंटी करप्शन टीम से व मेरे एक साथी यूट्यूब चैनल के पत्रकार हैं। हमें पता चला है कि आपका अस्पताल बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित होता है।
यदि आपको अपना अस्पताल चलाना है, तो दस हजार रुपया हम लोगों को दे दीजिए। तब आप अस्पताल को ढंग से संचालित कर सकते हैं। अन्यथा आपके खिलाफ यूट्यूब चैनल पर खबर चलकर एंटी करप्शन के माध्यम से शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। अमुक लोगों ने कहा कि एक तरफ जहां तुम्हारा अस्पताल सीज होगा, वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दी जायेंगी।
Varanasi Crime: गाली गलौज भी किया
महिला डॉक्टर ने बताया कि तथाकथित एंटी करप्शन व यूट्यूब चैनल के फर्जी पत्रकार के बातों का विरोध मैं तथा मेरे स्टाफ के लोगों ने किया तो उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला डॉक्टर ने कहा कि उपरोक्त दोनों लोगों से मैं तथा मेरा पूरा परिवार भयभीत है। पीड़िता डॉक्टर ने जंसा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
वहीं जंसा थाना प्रभारी राकेश पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।