- पूर्व मंत्री अजय राय ने व्यक्त किया शोक
- प्रकट किया गहरी संवेदना
वाराणसी। पीएम मोदी की मां के निधन से काशी में शोक की लहर व्याप्त है। ऐसे में शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पक्ष एवं विपक्ष हर दल के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने भी श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व काशी से सांसद नरेन्द्र मोदीजी की पूज्यनीय मां हीरा बा जी के निधन का समाचार दुःखद है। इस मुश्किल समय मे कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री व उनके परिजनों व शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम कांग्रेसजन प्रधानमंत्री के माताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें व अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
वाराणसी महिला व्यापार मंडल की ओर से मैदागिन चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष सुनीता सोनी, सुमन सिंह, डोली चक्रवाती, सुनीता सिंह, रीता सिंह, पूजा अग्रहरि, शाकुन्तल, नीता, प्रज्ञा सिंह, मीनाक्षी दवे, राज सोनी, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह 3:30 पर निधन हो गया। वहीँ सुबह 9:30 बजे उनका सेक्टर-30 के बने शमशान में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भाजपा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गुजरात समेत पूरे देश में लोग पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।