Alert Mode: त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बीते दिनों कज्जाकपुरा स्थित लाटभैरव मंदिर पर पत्थर फेंके जाने की घटना के बाद से प्रशासन चौकन्ना हो गया है। लाटभैरव क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है।
बीते रविवार की घटना के बाद से पुलिस अब सक्रिय हो गई है। पुलिस के मुताबिक, माहौल बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों की अब खैर नहीं है। लाटभैरव मंदिर में आने जाने वाले हर व्यक्तियों सहित आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मंदिर के फर्श पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही ख़राब पड़े कैमरों को दुरुस्त कराया गया है। गार्ड रूम में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दैनिक आरती के दौरान भी विशेष सक्रियता बरती जा रही है। साथ ही सुबह और शाम फैंटम दस्ता पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नियंत्रण रखने का कार्य कर रहा है।
Alert Mode: पुजारी भी हुए थे घायल
बता दें कि बीते रविवार को लाटभैरव मंदिर पर अराजकतत्वों ने पत्थर फेंका था। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस एक्टिव होकर संदिग्धों पर नजर रख रही है।