World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की हर भारतवासी कामना कर रहा है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया वर्ष 2003 में वर्ल्डकप में हुई हार का बदला लेने के पूरे मूड में है। रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में ही टीम इंडिया के जीत के दावे कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि रविवार को होने वाला मैच कितना मजेदार होता है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओर से हवन-पूजन कर टीम इंडिया के जीत [World Cup 2023] की कामना की गई। कांग्रेस कार्यालय में हवन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सभी ने टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना की।
World Cup 2023: कपिल देव ने 1983 में विश्वकप किया था भारत के नाम
मालूम हो कि कपिल देव ने वर्ष 1983 में जब लॉर्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी, तो भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई थी। वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने जब फाइनल में विजयी छक्का जड़ा, तो इससे विश्व क्रिकेट में दबदबे की शुरुआत हुई। भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में अपना तीसरा एक दिवसीय विश्व कप ही नहीं जीतना चाहेगी, बल्कि 50 ओवर के प्रारूप को भी बचाना चाहेगी जो पिछले कम से कम पांच साल से अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहा है। भारत की इस जीत से इस प्रारूप को जरूरी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अब तक एकमात्र टीम है, जिसने लगातार 11 जीत के साथ ख़िताब अपने नाम किया है। टीम ने 2003 और 2007 में यह ख़िताब अपने नाम किया था। रोहित की टीम यदि रविवार को ख़िताब अपने नाम करती है, तो विश्वकप के इतिहास में यह कारनामा करने वाली दूसरी टीम बनेगी।