पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का यह पहला रेल कोच रेस्टोरेंट है
लखनऊ। अब गोमतीनगर स्टेशन पर आवागमन करने एवं स्थानीय निवासियों के लिए स्वादिष्ट भारतीय तथा चाइनीज व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ-साथ एक अनोखा तरह का रेल कोच को मॉडीफाई कर रेस्टोरेंट पत्रकार पुरम से चंद कदम की दूरी पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन के प्रथम एंट्री की ओर नव-निर्मित कोच रेस्टोरेंट ओपन हो गया है।

यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण एवं स्थानीय जनता, रेस्टोरेंट पर 24 घंटे सर्विस में नाश्ता एवं शाकाहारी स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यात्रियों को स्वादिष्ट भारतीय तथा चाइनीज व्यंजनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गोमतीनगर स्टेशन परिसर में पुराने कोच को मॉडीफाई कर रेस्टोरेंट के रूप में सुसज्जजित किया गया है।

यह एक वातानुकूलित रेस्टोरेंट है। यात्रियों को अनोखेपन का अहसास एवं लजीज व्यंजनों के साथ-साथ वाई-फाई की भी सुविधा उपलब्ध है। कोच रेस्टोरेंट में एक साथ अधिकतम 70 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तथा महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग वाशरूम की सुविधा भी उपलब्ध है। रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने ओपेन पार्क एरिया भी प्रदान किया गया है।

कोच रेस्टोरेंट का रंगरोगन एवं साज-सज्जा रेस्टोरेंट संचालक द्वारा व्यवसायिक दृष्टिकोण से करवाकर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। इस रेस्टोरेंट पर आने वाले लोग खाने का लुफ्त उठाने के साथ-साथ बिना सेल्फी लिए नही रह पा रहें है। रेस्टोरेंट के संचालक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल का पहला है, इसके बाद सिधौली व गोरखपुर में जल्द ही खुलेंगे।
खुशखबरी: ठण्ड में Roadways की एसी बसों के किराये में मिलेगी छूट, दिसंबर से लागू होगा नया सिस्टम