Christmas Market: वाराणसी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर रौनक है। गिफ्ट की दुकानें सज गई हैं। गिफ्ट की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। बाजार में बच्चों के लिए सैंटा क्लॉज वाले ड्रेस की मांग बढ़ गई है।
क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर की सारी दुकानों में सेंटा के कपड़े और टोपियां सज कर तैयार[Christmas Market] हो चुकी हैं। क्रिसमस के एक सप्ताह पहले से क्रिश्चियन स्कूलों में इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

Christmas Market: इन आइटम्स की बढ़ी डिमांड
वहीं बाजार में सैंटा क्लॉज के ड्रेस से लेकर सजावट और खान पान के सामान खूब बिक रहे हैं। टेडी वियर, पेन, डायरी, प्रभु यीशु के चित्र आदि की भी खूब मांग है। इस बार बाजार में इलेक्ट्रानिक गिफ्ट आइटम आकर्षण के खास केंद्र हैं। क्रिसमस पर्व से जुड़ा सजावट का सामान भी खूब बिक रहा है। रंग बिरंगी झालरों की भरमार है। रोशनी से जगमग इलेक्ट्रानिक क्रिसमस ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
दुकानदार अमन सोनकर ने बताया कि इस बार बहुत सरे गिफ्ट आइटम्स आए हुए हैं। सेंटा क्लॉज के ड्रेस का सेट वगैरह भी इस बार बड़ी मात्र में आए हुए हैं। जिसमें कपड़े, दाढ़ी, चश्मा आदि बड़ी मात्रा में आए हुए हैं। बच्चे जमकर खरीददारी कर रहे हैं।