Varanasi Route Diversion : धर्म की नगरी काशी में त्यौहार चाहे कोई भी हो उसका उत्साह अलग ही स्तर का देखने को मिलता है। इसी कड़ी में ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस जिसका का काउंटडाउन शुरू हो चूका है। सभी तरफ क्रिसमस की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। घरों से लेकर गिरजाघरों तक को बेहद आकर्षण ढंग से सजाया जा रहा है।
वहीं क्रिसमस के चलते वाराणसी शहर में रूट डायवर्जन {Varanasi Route Diversion} भी किया गया है। वहीं क्रिसमस से एक दिन पहले छुट्टी का दिन {रविवार} होने से अधिक भीड़ को देखते हुए सर्किल कैंट और दशाश्वमेध के क्षेत्र में डायवर्जन व्यवस्था की गई है। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले एक बार रूट डायवर्जन पढ़ लें।
Varanasi Route Diversion : इस स्थानों पर होगा डायवर्जन
अंध्रापुल से नदेसर जाने वाले सभी बड़े वाहन व बसों को इंडिया होटल चौराहा से होते हुए नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सीधे चौकाघाट की तरफ होकर जाना होगा। इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक सभी वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसके साथ ही मिंट हाउस तिराहे से इंडिया होटल तिराहे की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं {Varanasi Route Diversion} जाने दिया जाएगा।
पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था
- डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान
- सेंट मेरी स्कूल के सामने
- छोटी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
- बड़ी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
दशास्वमेध रोड की ओर डायवर्जन रूट
बेनियाबाग तिराहे से रमापुरा की ओर जाने वाले सभी चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं गुरुबाग से रमापुरा जाने वाले चार पहिया व तीन पहिया वाहन को भी नहीं जाने दिया जाएगा। इसके आलावा सोनारपुरा से गोदौलिया की ओर भी सभी वाहनों पर वाहनों पर प्रतिबन्ध {Varanasi Route Diversion} लगाया गया है। वहीं किसी भी वाहन को रेवड़ी तालाब से खारीकुआं की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा।
अन्य वैकल्पिक पार्किंग स्थल
- बेनियाबाग पार्किंग
- आर्य हिंदू गर्ल्स कॉलेज बस पार्किंग
- मजदा पार्किंग
- गोदौलिया मल्टीलेवल दोपहिया
इसके बारे में अन्य जानकारी देते हुए DCP यातायात विक्रांत वीर ने बताया कि रविवार को वाराणसी शहर में सुबह 10 बजे से क्रिसमस को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जनता इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सकती है।