- 150 रु० प्रति किग्रा तक बिक रहा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। यहां महंगाई दर 25% तक बढ़ गई है। सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म हो गया है। इस कारण सरकार देश के अलग अलग हिस्सों में कम रेट पर आटे के पैकेट उपलब्ध करा रही है। आटे की किल्लत इतनी ज्यादा है कि सस्ता आटा खरीदने के फेर में अब तक 4 लोग जान गंवा चुके हैं।
बीते शनिवार को सिंध राज्य के मीरपुर खास जिले में फूड डिपार्टमेंट की ओर से ट्रकों पर लदकर आए आटे के पैकेट देखकर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग धक्क्मुक्की करते हुए आटे के पैकेट के लिए आगे आने लगे। इसी छिना झपटी में कई लोग घायल भी हुए। वहीँ शहीद बेनजीराबाद जिले में एक आटा चक्की के बाहर सस्ता आटा खरीदते समय भगदड़ मच गई। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सिंध राज्य में आटे की डिमांड और सप्लाई बेहद कम है। सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम है। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रति किलोग्राम है। हालत इतनी ख़राब है कि लोग 5-5 किग्रा की आटे की बोरी के लिए लड़ रहे हैं।