- जीवनदीप महाविद्यालय में चार दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय में मंगलवार को चार दिवसीय हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जीवनदीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ० अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत में तेजी से खेल संस्कृति का विस्तार हो रहा है। हाल ही में हुए राष्ट्रमंडल एवं एशियाई में भारत ने अन्य देशों के अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है।

डॉ० अशोक ने कहा कि खिलाड़ियों के अविस्मरणीय प्रतिभा से देश में खेल संस्कृति निखर रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल परिषद् के सचिव डॉ० मुकेश पंत ने बताया कि न केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ के लिए खेल आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा की प्रतिस्पर्धा के दौर में खेलों से अनुशासन का विकास होता है।
इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण की पूर्व निदेशक डॉ० अंशु सिंह, निदेशक शैलेश त्रिवेदी, प्रधानाचार्य इंद्रेश चन्द्र सिंह, मोहम्मद मोशर्रफ खान, डॉ० रवीश कुमार, डॉ० अरुण कुमार, राजेश कुमार यादव, जंगबहादुर पाल, नंदलाल यादव, वीना पाण्डेय, दल सिंगार प्रजापति, नम्रता चौबे एवं संजय सिंह मौजूद रहे।