Fraud Arrested: सिगरा थाने की पुलिस को दो शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ उनके तीसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में एक महिला भी है। जिसके कारनामे सुन पुलिसकर्मी भी अचरज में हैं। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने शनिवार को घटना का खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सिगरा थाना अंतर्गत मालाबार गोल्ड ज्वेलर्स के शोरूम से लाखों रुपए के ठगी का मामला प्रकाश में आया था। शोरूम के मैनेजर ने सिगरा थाना में तहरीर देकर लाखों रुपए के ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया। सिगरा पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गई।
Fraud Arrested: चैन देखने के बहाने नकली से असली को बदलते थे
पुलिस की जांच में सीसीटीवी के आधार पर एक महिला व दो पुरुष की पहचान [Fraud Arrested] हुई थी। ये सभी सोने की चेन देखने के बहाने नकली चैन को लगाकर असली चैन को लेकर फरार हो जाते हैं। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त निशा त्यागी और सोनू राजपूत बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, इस शातिर महिला अभियुक्त व अन्य अभियुक्तों के द्वारा इसके पूर्व भी कई शहरों में ठग करके लाखों रुपए के गबन करने का मामला सामने आया है। इन दोनों के अलावा एक अन्य अभियुक्त की सिगरा पुलिस तलाश कर रही है।