Shree Ramlala : अयोध्या के नए मंदिर में रामलाल विराजमान होने वाले हैं। 22 जनवरी को दोपहर 12:30 के अभिजीत मुहूर्त के बीच 84 सेकेंड के विशेष काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को गर्भगृह में विराजमान करेंगे। इसके लिए 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े हुए अनुष्ठान की शुरुआत हो गई।
काशी से भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करने वाले वैदिक ब्राह्मण सोमवार को वाराणसी के कारसेवक स्व. गौरी शंकर चौधरी पार्क से जब रवाना हुए तो सभी 55 वैदिक ब्राह्मणों से रवाना होने के पहले काशीवासियों [Shree Ramlala] सहित आरएसएस औ विहिप से लोगों ने आरती उतार माल्यार्पण करते हुए पृष्ठ वर्षा कर स्वागत किया, तो वही शिव की नगरी में जयश्री राम के नारे लगा उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया।
Shree Ramlala : अभिजीत मुहूर्त में ब्राह्मण दल हुआ रवाना
15 जनवरी को दोपहर 11:40 बजे जब अभिजीत मुहूर्त लग जाता है, तब सभी काशी के वैदिक ब्राह्मण अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रवाना हुए। वैसे तो वैदिक ब्राह्मणों का दल एक दिन पूर्व भी अयोध्या पहुंच चुका है। 14 जनवरी [Shree Ramlala] के भोर में ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविण सहित कुछ ब्राह्मण अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, आज करीब 55 वैदिक ब्राह्मण 2 लग्जरी बसों से हर-हर महादेव और जय श्रीराम करते हुए कूच कर गए।