Lord Shree Ram place : मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी ‘अयोध्या’ पूरी तरह से सज चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्सव के लिए अयोध्या पूरी तैयार हो चुकी है। ऐसे में प्रभु श्री राम की नगरी के अयोध्या के साथ-साथ उनका नव्य-भव्य मंदिर भी सजकर तैयार हो गई है। तरह-तरह के फूलों और लतरों से बेहद आकर्षण ढंग से राम मंदिर को सजाया गया है। आइये तस्वीरों में आपको दिखाते हैं प्रभु श्री राम के नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर की कुछ झलकियाँ:-
Lord Shree Ram place : नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर की कुछ झलकियाँ














अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। रामभक्त हर पल और हर कण में भगवान राम को अपने आसपास महसूस कर रहे हैं। श्रीराम करोड़ों सनातनियों के रोम-रोम में बसते हैं। ऐसे में जब 500 साल के बाद भगवान रामलला अपने मूल मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, तो हर तरफ लोग राम भक्ति में सराबोर नजर आ रहा हैं।