CTET Exam : चौबेपुर। सीबीएसई की ओर से रविवार को कराई गई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट – सीटीईटी देने आए अभ्यर्थियों को ठंड मे चौबेपुर छेत्र मे परीक्षा बने केंद्र को तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बार चौबेपुर क्षेत्र में चार केंद्र बनाए गए थे। जिनमे चौबेपुर जाल्हूपुर गौरा कला मंगरहुआ स्थित स्कूलों को केन्द्र बनाए गए थे। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में दूर-दूर केंद्र होने के समस्या से परेशान छात्र किसी तरह पहुंचे।
CTET Exam : ठंडी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
पहली पाली में साढ़े नौ से बारह बजे तक कक्षा छह, सात व आठ में अध्यापक भर्ती के लिए जबकि दूसरी पाली में कक्षा पांच वालों के लिए दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे परीक्षा [CTET Exam] कराई गई। इसमें बनारस आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली आदि जिलों के अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आए थे। बाहर से आए अभ्यर्थियों को ग्रामीण इलाकों के केंद्र तलाशने में परेशानी हुई।
Also Read : आस्था का असर इस कदर कि गंगा पार रेती पर उकेर दिया अयोध्या धाम
कुछ तो परीक्षा से पहले एक घंटा पहले पहुंच गए तो कुछ आधे घंटे पहले किसी तरह पहुंचे। इस बार गांवों में केंद्र बनाया गया था। कहीं भी किसी तरह की समस्या नहीं हुई। सुरक्षा की दृष्टिगत चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद नजर आए।
परीक्षार्थी प्रीति सेठ ने बताया कि भाषा का चयन करने में कोई परेशानी हुई लेकिन कुल मिलाकर पेपर सही हुआ। पहला पेपर तो ठीक रहा लेकिन दूसरा पेपर कठिन होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई।

परीक्षा [CTET Exam] देने गई नेहा पाण्डेय का कहना रहा कि सामान्य ज्ञान के सवाल कुछ ज्यादा कठिन लग रहे थे। इस वजह से ही अधिक समय लगा। कुल मिलाकर पेपर बढ़िया हुआ

CTET परीक्षा देने गए अमन यादव ने कहा कि पेपर आसान रहा, इस वजह से कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाए और जाम से न जूझना पड़े, इसलिए घंटा भर पहले ही केंद्र पहुंच गए।

बताते चलें कि CTET Exam सीबीएसई द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा है। यह स्कूलों में अध्यापकों के लिये है। स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा का आयोजन की जाती है। इसके तहत शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता के साथ प्राथमिक एच् उच्च प्राथमिक स्तर पर चुनौतियों से निपटने में उनकी क्षमता का आकलन किया जाता है।

