Journal of Economics and Commerce : 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में उल्लास नजर आ रहा है। कोई अपने घरों को सजा रहा, तो कोई शोभायात्रा निकाल रहा, लेकिन हर कोई अपने-अपने भाव के अनुसार भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी में रविवार को प्राचार्य कान्क्लेव के शैक्षणिक आयोजन में डीएवी अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र ने राममंदिर के लोकार्पण के पूर्व संध्या पर “जर्नल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कामर्स” [Journal of Economics and Commerce] के 15वें विशिष्ट अंक के कवर का विमोचन किया।


Journal of Economics and Commerce : प्रो. अनूप कुमार मिश्र को किया गया सम्मानित
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के डाॅ कमलेश झा, माध्यमिक शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ. हरेंद्र राय एवं पुणे के पिंपरी चिंचवाल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष परवेंद्र वर्मा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रो. अनूप कुमार मिश्र के पुस्तक का विमोचन [Journal of Economics and Commerce] किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रो. अनूप कुमार मिश्र को सम्मानित भी किया गया। सभी ने उनके इस अतुलनीय कृत्य की खूब सराहना की और आगे के लिए शुभकामनाएं भी प्रो. अनूप कुमार मिश्र को दी गयी।


बताते चलें कि प्रो. अनूप कुमार मिश्र के “जर्नल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कामर्स” [Journal of Economics and Commerce] के इस विशिष्ट अंक को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और राममंदिर लोकार्पण को समर्पित किया गया है, जिसमें समसामयिक आर्थिक मुद्दों 11 शोध प्रपत्रों और प्रो अनूप कुमार मिश्र के “राममंदिर और अयोध्या के विकास कार्यों का आर्थिक प्रभाव” पर विशिष्ट शोध पत्र प्रकाशित किये गए हैं। साथ ही साथ बताते चलें कि पिछले 15 वर्षों से निर्बाध आर्थिक जगत का यह द्विवार्षिक जर्नल है, जिसका संपादन प्रो. मिश्र ने किया है।