SDM Post : चौबेपुर। यूपी पीसीएस का परीक्षा परिणाम मगंलवार की शाम जारी हुआ है। इसी क्रम में चौबेपुर के पास खारूपुर के रहने वाले रविकांत चौबे का एसडीएम पद पर चयन हुआ उनको प्रदेश में 26 वा रैंक मिला है। उनकी कामयाबी में उनके चाचा आनन्द प्रकाश चौबे की भूमिका सर्वाधिक है जिन्होंने अबोध बेटे को माता का साया छिन जाने के बाद भी कमजोर नहीं पड़ने दिया।
SDM Post : कुछ ऐसे की थी तैयारी
बताते चलें कि रविकांत [SDM Post] शुरुआती शिक्षा गाजीपुर में ही हुई। उसके बाद बीसीए एमपी इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज भगतुआ से और एमसीए बाबू बनारसी दास इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज लखनऊ से किया था। पिछले पांच सालों से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। उनके पिता का नाम जयप्रकाश चौबे है। जबकि माता माधुरी चौबे का पहले ही निधन हो चुका है। पिता घर पर रह कर किसानी का काम करते है। रविकांत चौबे [SDM Post] ने फोन पर बताया कि शुरुआती दिनों में पूरी गंभीरता से तैयारी की। उसका लाभ तैयारी में मिला। कम समय में भी अच्छी तरह से रिवीजन किया और सफलता हाथ लगी। उनकी सफलता पर पूरे गांव में हश्र का माहौल है।