- दो भवन स्वामियों को एयरपोर्ट प्राधिकरण की नोटिस
- जागा प्रशासन
- मोबाइल टॉवर और व्यवसायिक भवनों पर कब होगी कार्यवाही
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे के ऑपरेशनल क्षेत्र के करीब आने वाले वाले दो भवन स्वामी को विमान संचालन में भवन की ऊँचाई को बाधित बताकर अथॉरिटी के द्वारा उक्त मकान मालिक को मकान की ऊँचाई कम करने की लिखित नोटिस जारी किया गया है। जबकि दोनों भवन स्वामी का कहना है कि उनके मकान की ऊँचाई लगभग 25 से 30 फिट के अंदर है। नोटिस मिलने के बाद से ही दोनों परिवारों के लोग डरे व सहमे हुए हैं। मकान स्वामियों का कहना है कि उनके मकान की ऊँचाई मानक के अनुरूप है इसके बाद भी मकान तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा 2.5 मीटर मकान की ऊँचाई कम करने के लिए नोटिस जारी किया गया था जबकि उनके मकान की ऊँचाई मानक से कम है। दूसरे ने बताया कि हवाई अड्डा द्वारा 0.6 मीटर मकान को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।
क्या है नियम
हवाई अड्डा अथॉरिटी के मानक के अनुसार विमानन निदेशालय द्वारा हवाई अड्डे के 20 किलोमीटर परिधि में मानक से ऊंचे भवन पोल व टॉवर का निर्माण कराने के पहले हवाई अड्डा प्रशासन के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। हवाई अड्डा प्रशासन के द्वारा 20 किलोमीटर की परिधि में सिर्फ दो मकानों को चिन्हित कर मकानों की ऊँचाई सुरक्षित विमान संचालन में बाधक होना पाया गया। जबकि हवाई अड्डा परिसर से लगायत ऐसे कई व्यवसायिक भवन व मोबाइल टॉवर बनाये गए हैं। जिसे मानक के विपरित माने जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने मनमाने तरीके से हवाई अड्डे के आसपास कई मोबाइल टावर लगा दिए हैं, जो विमानों के लिए खतरा बन गए हैं।
हवाई अड्डे की बाउंड्री से 20 किलोमीटर के दायरे में बहुमंजिली इमारत बनाने से पहले भवन स्वामी को एयरपोर्ट से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेनी पड़ती है।
एयरपोर्ट के आसपास लगे टॉवर की स्थिति
बाबतपुर चौराहे पर दो मोबाइल टावर लगे हैं। वहीं, सगुनहा में दो, बाबतपुर बाजार के समीप तीन, चिउरापुर में एक तथा मंगारी की ओर जाने वाले मार्ग पर भी दो मोबाइल टावर लगे हैं। यह सभी मोबाइल टावर एयरपोर्ट की बाउंड्री से एक से दो किलोमीटर के दायरे में है। बाबतपुर चौराहे की तरफ तीन मोबाइल टावर ऐसे हैं जो हवाई अड्डे के रन-वे से काफी नजदीक हैं।
कोहरे में खतरनाक है टावर
हवाई अड्डे के आसपास लगे मोबाइल टावर कोहरे में सबसे ज्यादातर खतरनाक है। क्योंकि कोहरे के दौरान हवाई जहाज से पायलट को मोबाइल टावर साफ दिखाई नहीं पड़ता है। कोहरे और बारिश के दिनों में दृश्यता कम होती है। आपातकालीन स्थिति में विमान उतारते समय हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।