- ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम
राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती पेट्रोल पंप के समीप सोमवार आधी रात अज्ञात वाहन के धक्के से ढाबा संचालक की मौत हो गई। डिवाइडर के बीच में वाहनों के आवागमन के लिए छोड़ी गई जगह पर एक अज्ञात वाहन ने ढाबा संचालक की कार को टक्कर मार दिया। जिससे ढाबा संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात एक बजे अमरेश सिंह आजाद (48 वर्ष) अपनी कार से उगापुर स्थित अपने ढाबा से घर जा रहा था कि ढाबा से कुछ दूरी पर चंद्रावती पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। अज्ञात वाहन ने अमरेश सिंह आजाद की कार को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही अमरेश की मौत हो गई।

मृतक की शादी हो गई थी। कोई बाल बच्चा नहीं था। मृतक दो भाई में सबसे बड़े थे।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर ढाबा संचालक की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम करीब आधे घंटे तक रहा।