Yogi Cabinet in Ayodhya : योगी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए विधायक भी रामलला के दर्शन करने के लिए लग्जरी बसों से विधानसभा के सामने से अयोध्या के लिए रवाना हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक के साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। लखनऊ से मंत्रियों व विधायकों का दल 10 लग्जरी बसों के द्वारा अयोध्या पहुंचा। सभी अतिथिगणों को हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन के लिए जाना था लेकिन भीड़ को देखते हुए उनका यह कार्यक्रम रद्द कर दिया।
Yogi Cabinet in Ayodhya : गृह सचिव ने साझा की जानकारी
इसके बारे में बताते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सदस्य के साथ विधानसभा अध्यक्ष और विधानपरिषद् के सभापति के नेतृत्व में सभी मंत्री और विधायक [Yogi Cabinet in Ayodhya] 10 बसों से अयोध्या आए हैं। सभी लोग रामलला का दर्शन करेंगे, लेकिन समय आभाव और भीड़ को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे सभी लोग हनुमानगढ़ी नहीं जाएंगे। उनका सभी कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही होगा।