Kasganj Accident : उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी। इस भयानक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें कई मासूम भी शामिल हैं। पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है और परिजनों में कोहराम मच है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस हादसे [Kasganj Accident] से घटनास्थल पर अफरातफरी मची है।
Kasganj Accident : सीएम योगी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
कासगंज में हुए सड़क हादसे [Kasganj Accident] का उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की और हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए और इस हादसे में सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने के निर्देश भी CM योगी ने दिए हैं।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए शोक जताया और लिखा कि “जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना [Kasganj Accident] हुई जनहानि अत्यंत ह्रदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।” उन्होंने आगे लिखा कि “जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घयलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है की दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।”