- 24 घंटों में 6 लोग मरे, 14 की हालत गंभीर
- ग्रामीणों ने कहा – बढ़ सकता है आंकड़ा
शराब बंदी वाले बिहार में एक बार फिर से संकट मंडराया है. बिहार के सिवान जिले में जहरीली शराब ने फिर से कहर मचाना शुरू कर दिया है. यहां पिछले 24 घंटो में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीँ एक मौत गोपालगंज में भी हुई है.
जहरीली शराब पीने वालों में 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. इनमें 6 लोगों की आँखों की रौशनी चली गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को अचानक से एक-एक मरीज अस्पताल आने लगे. देर शाम अस्पताल पहुंचते वक़्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ने लगी और कुल 6 लोगों की मौत हो गई. गांव के लोगों का मानना है कि मरने वालों की संख्या 8 है.
पहले भी हुई है मौतें
बता दें कि 41 दिन पहले बिहार के छपरा में जहरीली शराब के कारण 70 लोगों की मौत हो गई थी. वहीँ इसे लेकर सदन में भी काफी हंगामा हुआ था.
इस मामले में प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. परिजनों को मीडिया से बता करने पर रोक लगा दी गई है. पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है.
इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब क्लियर होगा. आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और अचानक से लोगों की तबियत क्यों ख़राब हो रही है, यह जांच का विषय है.
- अमित कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी, सीवान.