Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार की सुबह बीजेपी के दिवंगत विधायक रहे कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और उनके बेटे पीयूष राय ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और उनसे न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद किया। वहीं अलका राय ने कहा कि ऐसे तो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मैं हमेशा आती हूं लेकिन आज का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद खास है।

दरअसल, मुख्तार अंसारी [Mukhtar Ansari] की मौत के बाद बीजेपी के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी और बेटे ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि हमें बाबा विश्वनाथ पर पूरा भरोसा था और आज उसी भरोसे पर हमें न्याय मिला है। हमलोग तो CBI कोर्ट से भी हार गए थे। आज मोदी-योगी की देन है कि हमें न्याय मिला है।
आज [Mukhtar Ansari] हमारे लिए बेहद ख़ुशी का दिन- अलका राय
उन्होंने आगे कहा कि जिसका भी परिवार अनाथ हुआ है, उसके लिए आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि धरती से एक बोझ खत्म हुआ है। मैं हमेशा बाबा के दरबार में आती हूं और बाबा से न्याय की प्रार्थना करती थी और आज बाबा ने न्याय दिलाया है।

वहीं उनके बेटे पीयूष राय ने विपक्षों द्वारा उठाये जाने वाले सवालों के जवाब में कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति उन्हें करना ही है। दूसरे पक्ष के लिए उन्हें कोई ना कोई मुद्दा चाहिए। इसीलिए वह एक अपराधी में अपना मजहब ढूंढ रहे है और रमजान के महीने में ये फैसला आया है इसे आप अल्लाह का या बाब विश्वनाथ का फैसला कहिए बस न्याय [Mukhtar Ansari] मिला है और हमें बहुत ख़ुशी है।