Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आलाधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनाव संबंधित तैयारियों को देखते हुए लगातार अधिकारियों संग बैठक व जगह-जगह पर स्थलीय निरीक्षण का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 [Election 2024] के लिए विकास भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Election 2024: सूचनाओं को दर्ज करने और क्वालिटी डिस्पोजल के बारे में बताया
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि 24*7 संचालित कंट्रोल रूम में सूचनाओं एवं शिकायतें दर्ज करने और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए उन्होंने शिकायत रजिस्टर, मीडिया सर्टिफिकेशन रजिस्टर, पेड न्यूज़ रजिस्टर,सोशल मीडिया रजिस्टर, आदि बना कर उसमें सूचनाओं को दर्ज करने और क्वालिटी डिस्पोजल करने के बारे में बताया।

वहीं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए एक कार्मिक को जवाबदेह [Election 2024] बनाया जाए, जिसके द्वारा सारी जानकारी दी जा सके।
इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, कंट्रोल रूम प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

