Varanasi चौबेपुर। क्षेत्र के पंडापुर गांव के समीप शनिवार की तड़के सुबह करीब 6 बजे वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने अखबार बांटने वाले हाकरों को रौंद दिया ये तीनों हाकर चचेरे भाई थे। तीनों अलग-अलग साइकिल से चौबेपुर सेंटर [Varanasi] पर अख़बार का बंडल लेने आ रहे थे। इतने में अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दो हाकरों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। यहीं पुलिस ने कार को कब्जे लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया हैं।


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया उन्होंने आर्थिक सहायता व परिजनों को नौकरी की मांग के लिए सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान तीन घंटे तक चले जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया। अधिकारियों के आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ।


Varanasi: तीनों अलग-अलग साइकिल पर थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों हाकर चौबेपुर के ढ़कवां गांव [Varanasi] के रहने वाले है इसने शैल कुमार राम पुत्र स्व. अमर देव प्रसाद, संजीत कुमार पुत्र अजगुत प्रसाद और प्रमोद कुमार पुत्र दशरथ है ये तीनों अखबार का बंडल चौबेपुर सेंटर लेने घर से अलग-अलग साइकिल से निकले ही थे कि पंडापुर तिराहे के समीप अनियंत्रित कार ने पीछे से साइकिल तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। ये कार गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही थी

दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत
इस सड़क हादसे में शैल कुमार व संजीत कुमार दोनों चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस की सहायता से पुलिस ने ट्रामा सेंटर [Varanasi] भेज दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग ने गुस्से में आकर तिन घंटे तक चक्का जाम कर दिया।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी [Varanasi] मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों की मांग पर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर चक्का जाम खत्म कराया और कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।