Drink and Drive Cases: वाराणसी में ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस सख्त हुई है। पिछले दिनों दुर्घटना में जान गंवाने वाले दम्पति के मामले में भी ड्रिंक एंड ड्राइव की बात सामने आई है।
अब इस घटना के बाद पुलिस सक्रियता से सड़कों पर अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट थाने की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस के आला आधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों की चेकिंग करेंगे।

Drink and Drive Cases: पिछले कई दिनों में तेजी से बढ़े हैं केसेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों में अधिकतर दुर्घटना का केसेज में ड्रिंक एंड ड्राइव की बात सामने आई है। अब इसे लेकर पुलिस सख्त हो चुकी है। पुलिस सड़कों पर अभियान चलाकर नशेड़ियों से सख्ती से निपटेगी।