Varanasi: पिंडरा में गत दो माह से काशी द्वार योजना रद्द करने की मांग को लेकर अनवरत धरने पर बैठे किसानों को फूलपुर पुलिस ने आचार संहिता में बिना परमिशन के धरना देने पर बैठने का आरोप लगाते हुए उनके तम्बू को उखाड़ दिया गया।

पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत तहसील पर पहुंची आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। इसी बीच जेल में बंद किसानों [Varanasi] से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व INDIA गठबन्धन के प्रत्याशी अजय राय जिला कारागर मुलाकात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को जायज करार देते हुए उनके साथ खड़े रहने व हर लड़ाई लड़ने के लिए आश्वस्त किया।
Varanasi: मोदी व योगी किसान विरोधी– प्रदेश अध्यक्ष
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी में बिना मुआवजा किसानों का जमीन छीन कर हमारे किसान भाइयों के परिवार को उजाड़ने का कार्य कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पिंडरा तहसील [Varanasi] पर हमारे किसान भाई काशी द्वार में सरकार जो जमीन ले रही है उसका मुआवजा मांग रहे है पर किसान विरोधी मोदी सरकार मुआवजा के बदले जेल भेजना उचित समझा। उसी जमीन से किसान अपना जीवन यापन करते है। नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ किसान विरोधी है हम किसानों के साथ खड़े है और हम किसानों की मांग का समर्थन करते है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, दिलीप चौबे, राजीव राम, हसन मेंहदी कब्बन, रोहित दुबे, पीयूष श्रीवास्तव, सैय्यद आदिल, विनीत चौबे, बृजेश कुमार जैशल, किशोरी लाल कन्नोजिया, अनुज यादव, शाश्वत चौबे, श्याम बाबू सिंह, रतन सेठ, लक्ष्मी कान्त, रविन्द्र मेहता, गिरीश चौहान, वसीम खां, महमूद खां, गुड्डू अंसारी, राकेश राही, रोहित राही, मो इमरान, राकेश मेहता समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।