Loksabha Election: सातवें चरण की लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर तैयारियां हो गई है। 7 मई शुरू हुआ नामांकन 14 मई तक चलेगा। कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन [Loksabha Election] दाखिल किया जा जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। चारों तरफ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।


आलाधिकारियों द्वारा लगातार परिसर का भ्रमण किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित होने पाए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी कचहरी पहुंचे और उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस। चिनप्पा ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Loksabha Election: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दी जानकारी
इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कचहरी के नामांकन प्रक्रिया [Loksabha Election] को देखते हुए किए गए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुए नामांकन को देखते हुए यहाँ पर बहुत बड़ी सुरक्षा व्यवस्था [Loksabha Election] यहाँ पर लगायी गई है। पुलिस प्रशासन के सभी सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। खुद एडिशनल सीपी परिसर का परिवेक्षण कर रहे है। इसके साथ ही तीन एसीपी रैंक के अधिकारी यहाँ ड्यूटी पर लगाए हैं।


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आगे कहा कि नामांकन को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है कि प्रत्याशी के साथ 4 लोग यानि 5 से अधिक लोग नामांकन स्थल गेट [Loksabha Election] पर प्रवेश नहीं करेंगे और कोई भी अवांछनीय सामग्रियों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को भी 100 मीटर की दुरी पर ही रोक दिया जाएगा। पूरे नामांकन स्थल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि आयुक्त के निर्देश सभी पर समान रूप से लागु है। चाहे वो नेशनल पार्टी हो या फिर राज्य स्तरीय या फिर कोई भी निर्दलीय पार्टी सभी के लिए नियम सामान रूप से है।

आपको बताते चलें कि आज प्रथम दिन होने पर नामांकन की संभावना कम के साथ ही नामांकन पत्र बिकने की संभावना ज्यादा है। नामांकन प्रक्रिया [Loksabha Election] के तहत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कचहरी परिसर के मुख्य द्वार पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। कचहरी के नामांकन स्थल गेट को बैरिकेड कर वाहनों को वहां से अंदर जाने से रोका गया। प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जिन्हें वाहनों के साथ कचहरी में प्रवेश करना है वो कचहरी के दैत्राबीर बाबा वाले गेट से प्रवेश करें और जिन्हें नामांकन स्थल गेट से अंदर जाना है वो बाहर स्टैंड पर अपने वाहनों को लगाकर पैदल ही अंदर जाए।
Comments 1