Ramdas Athawale: राहुल गांधी जिस प्रकार से खटाखट,खटाखट लोगों के खाते में पैसा भेजने की बात कर रहे हैं उनको यह नहीं मालूम है कि 4 जून को जब वह रिजल्ट देखेंगे तो उनको पता चलेगा कि पटापट करते हुए लोगों ने मोदी जी के फेवर में रिजल्ट दिया है। उक्त बातें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले [Ramdas Athawale] ने कही। मंत्री रामदास अठावले का वाराणसी के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि आज सारे देश में एनडीए सरकार की लहर चल रही है। सबसे ज्यादा अच्छी स्थिति दक्षिण भारत में है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी को पिछले बार से ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद है।
सारे लोगों को योगी के कार्य क्षमता के बारे में पता है- Ramdas Athawale
वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता नाना पटोले द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रावण कहे जाने पर उन्होंने [Ramdas Athawale] कहा कि ऐसा नहीं कहना चाहिए योगी एक संत हैं और सारे लोगों को उनके कार्य क्षमता के बारे में पता है।
रामदास अठावले [Ramdas Athawale] ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपने बेहतर कार्यों के लिए जाना जाता है और यहां पर भी उम्मीद से ज्यादा सीट जीतने का कार्य एनडीए गठबंधन करेगी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में कल वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर वह उपस्थित रहकर बुद्ध जयंती मनाएंगे। इसके अलावा अन्य विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में वह प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भाग लेंगे।