वाराणसी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केन्द्रीय बजट पर अपनी राय रखी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास का पहला शानदार बजट है। इतना साहसिक और इतना विजनरी बजट अब तक पेश नहीं हुआ। यह बजट भारत को विश्व में प्रथम स्थान की ओर अग्रसर करने वाला है।
केशव मौर्य ने आगे कहा कि ऐसा बजट न पहले कभी पेश हुआ न भविष्य में होगा। इस बजट में बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों व अन्य सभी वर्गों और क्षेत्र के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है।
बता दें कि इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद चिरईगांव सारनाथ में स्वर्गीय आनंद रत्न मौर्य (पूर्व सांसद) के आवास पर पहुंचे।