Purvanchal Weather: मई के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। इस सप्ताह के शुरूआत से ही गर्मी अपने चरम पर है। पूर्वांचल में वाराणसी और चंदौली में तापमान आसमान छू रहा है। यहां आसमान से जैसे आग बरस रही है। वाराणसी में जहां मंगलवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वाराणसी में घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आम दिनों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। पूर्वांचल में बनारस और चंदौली सबसे अधिक तप रहा है। आसपास के जिलों में भी धूप व गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बना है। हालांकि इसका असर पश्चिमी बिहार और यूपी तक बहुत कम है। ऐसे में इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही। पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है। ऐसे में लोगों का पूरा समय पसीना पोंछते ही बीत रहा है।

Purvanchal Weather: फ़िलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह गर्मी से राहत के आसार नहीं है। तापमान और बढ़ सकता है। वहीं लू का भी प्रकोप देखने को मिलेगा। दरअसल, नौतपा में सूरज की किरणें धरती पर सीधी पढ़ने की वजह से गर्मी बढ़ी है। मानों आसमान से आग बरस रही हो। इसकी वजह से दिन 11 बजे तक सड़कें सूनी हो जा रहीं। वहीं हमेशा गुलजार रहने वाले घाटों पर भी सन्नाटा दिख रहा है।