Kuwait Incident: बीते बुधवार की सुबह कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग में लगने से 42 भारतीयों की मौत हो गई। इन 41 भारतियों में से तीन यूपी के निवासी बताए गए हैं। जिनमे से एक वाराणसी का भी निवासी है। प्रवीण माधव सिंह (36) शिवपुर थाना के छतरीपुर क्षेत्र की मां गायत्री धाम कॉलोनी के रहने वाले थे। प्रवीण के मौत से परिजनों में कोहराम है। वहीं इस घटना में घायल अन्य सभी लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Kuwait Incident: ये है मामला
दरअसल, कुवैत (Kuwait Incident) की एक 6 मंजिला इमारत में बुधवार तड़के आग लगने से कम से कम 41 भारतीयों की मौत हो गई। अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग का कारण नियमों का उल्लंघन है। घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की गई और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। खबरों में कहा गया है कि दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित इस इमारत में अनेक मजदूर रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश भारत से थे। मृतकों (Kuwait Incident) में से अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं।
Comments 1