Chief Secretary: प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए मेहंदीगंज में आयोजित होने वाले सभास्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करते हुए टैंकर को वहाँ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा की पूरे सभा स्थल के साथ ही पूरे शहर में साफ़-सफाई की उचित व्यवस्था करते हुए मोबाइल टॉयलेट, उचित सेनिटेशन की मुक्कमल व्यवस्था की जाये। लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को प्रधानमंत्री के मूवमेंट से संबंधित सभी सड़कों को चेक करने तथा बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्य सचिव ने डीएफओ वाराणसी को कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर चिन्हित स्थलों को पूरी तरह जन्तु-जानवरों से मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को साफ़ तौर पर निर्देशित किया कि आयोजन के दौरान आमजन को किसी भी तरह दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान दिया जाये।

स्वास्थ्य विभाग भी कार्यक्रम स्थल पर रहे अलर्ट: Chief Secretary
स्वास्थ्य विभाग को सभा स्थल पर एम्बुलेंस, स्पेशल हेल्थ कैंप लगाने, फर्स्ट ऐड तथा ओआरएस की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बीएसएनल को पूरे आयोजन के दौरान उचित इंटर्नेट कनेक्शन रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। आगामी बकरीद त्योहार को देखते हुए नगर निगम को पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहने हेतु कहा गया। मुख्य सचिव ने सभी सड़कों पर उचित साफ-सफाई, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, फायर सेफ्टी सभी को लेकर भी पूरी तरह से तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, पूर्वांचल डिस्काम के एमडी शंभु कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व मुख्य सचिव ने श्री काशी विश्वनाथ धाम एम दर्शन पूजन भी किया।