NEET परीक्षा (NEET Exam) में धांधली को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एडीएम सिटी को सौंपा। वहीं कांग्रेस ने एडीएम सिटी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पत्रक सौंपा।

NEET Exam: राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एडीएम सिटी को सौंपा
बताते चलें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी जिले के जिला मुख्यालय पहुंचकर NEET परीक्षा (NEET Exam) में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में भी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और बीएचयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जमकर विरोध जताया व नारेबाजी की।

इसके बारे में कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने बताया कि NEET परीक्षा धांधली के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में आज प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के नेतृत्व में आज हम सभी ने यहां पत्रक सौंप कर NEET परीक्षा (NEET Exam) को तुरंत निरस्त किए जाने की मांग की है। साथ ही जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए। जिस तरह से शिक्षा मंत्री सी धांधली को छुपा रहे हैं। वह अशोभनीय है।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे का कहना रहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हमलोग सभी जिले के मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं और NEET की परीक्षा (NEET Exam) को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस प्रकार की धांधली युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
Comments 1