Varanasi: नगर विकास व उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को वाराणसी में अधिकारीयों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और वह फुल एक्शन मोड में नजर आए। इसके साथ ही कार्यों में कोताही व लापरवाही मिलने पर अधिकारियों पर ऑन द स्पॉट एक्शन लिया। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि काम करने वाले ही काशी में चलेंगे, जो गैर जिम्मेदार हैं वे सुधर जाएं वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वहीं उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने को मंत्री ए.के. शर्मा ने (Varanasi) सरकार का संकल्प बताया। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री द्वारा की गई विद्युत विभाग की समीक्षा भीषण गर्मी में आपूर्ति सामान्य बनाये रखने पर विद्युत विभाग की प्रशंसा भी हुई।

2 विद्युत अभियंताओं के क्षेत्र से सर्वाधिक शिकायतें
कैबिनेट मंत्री को मीटिंग में उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय के खराब कामकाज की रिपोर्ट मिली। पार्कों, उद्यानों आदि के रखरखाव और सौन्दर्यीकरण में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दे दिया। शासन ने भी तुरंत पत्र जारी कर विभागीय जांच के दौरान उनको नगर निकाय निदेशालय से सबद्ध कर दिया गया। वहीं 2 विद्युत अभियंताओं के क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतों और ध्वस्त आपूर्ति पर उन्हें काशी (Varanasi) से बस्ती ट्रांसफर कर दिया। मीटिंग के बाद दोनों को आदेश की कॉपी भी जारी कर दी गई।

उर्जा मंत्री के सामने पेश हुए रिपोर्ट कार्ड
वाराणसी (Varanasi) में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा में एमडी ने अभियंताओं का रिपोर्ट कार्ड ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सामने पेश किया। इसमें कुछ अभियंता अपने क्षेत्रों में निष्क्रीय थे, जिनका नाम लेकर मंत्री ने सवाल पूछा और लताड़ लगाई। इसके बाद सबसे ज्यादा शिकायत वाले क्षेत्र के अभियंताओं पर बिफर गए और तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया।
ये हैं वो दो SDO, जिनका हुआ तबादला
मंत्री की नाराजगी के बाद विद्युत निगम के एमडी ने दोनों अभियंताओं को समीक्षा के दौरान गैर जनपदों में स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें रोहनियां उपखंड (Varanasi) के एसडीओ अजय प्रताप यादव को और सिटी खंड-2 के कार्यकारी सहायक अरुण कुमार सिंह को मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती में स्थानांतरित कर दिया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों संग बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यूपी में रोस्टर प्रथा समाप्त कर दी है और उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सरकार का संकल्प है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।
उर्जा मंत्री ने दिए विद्युत आपूर्ति के लिए नए सुझाव
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Varanasi) में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली, आटोमेटिक आरएमयू से मन्दिर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शटडाउन के विद्युत व्यवधान की जनप्रतिनिधियों और मीडिया को दें ताकि जनता तक जानकारी पहुंचे।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्ष 2030 तक होने वाले विद्युत भार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिस्टम डिजाइन का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि लो-वोल्टेज की स्थिति से बचा जा सके।1202 स्थानों पर नये वितरण परिवर्तक एवं 1955 स्थानों पर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि होगी। मुख्य अभियन्ता ने बताया कि 54 विद्युत उपकेन्द्रों में से 39 पर डबल सोर्स सप्लाई उपलब्ध है।
Varanasi के विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा
शुक्रवार को सर्किट हाउस (Varanasi) मीटिंग हाल में नगर विकास मंत्री ने विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि प्रदेश सरकार काशी को विश्वस्तरीय नगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी के सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता, नियमित सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देने तथा नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए भी रणनीति प्रभावी हो।
पम्पिंग सेट की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के मिले निर्देश
सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पहले ही सभी नाले-नालियों की सफाई पूर्णरूप से कर ली जाए, बरसात का पानी कहीं पर भी जमा न होने पाए। इसके लिए पम्पिंग सेट की व्यवस्था कर लें और वे सभी चालू हालात में हों, जिसकी अभी से टेस्टिंग भी पूरी कर लें। बैठक में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, महापौर, नगर आयुक्त व नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त ने मंत्री को दी सफाई से सम्बंधित जानकारी
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (Varanasi) ने उन्हें शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा प्लांट, वार्डों की सफाई की जानकारी दी। इसके साथ ही सफाईकर्मियों की वार्डवार सूची भी उपलब्ध कराई। 47 वार्ड में जियो फेसिंग लगाये जानेकूड़ा उठान के लिए गाड़ियों में लगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और 2050 प्लान भी सामने रखा।
also read: नहीं रहे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करने वाले लक्ष्मीकांत दीक्षित
मंत्री एके शर्मा ने महाप्रबन्धक जलकल से कहा कि 2014 से पूर्व जो सीवर चोक की समस्या और कई मकानों में पानी का कनेक्शन न होने के बावजूद जलकल टैक्स पर नाराजगी जताई। व्यक्त की गयी हैं। उन्होने कनेक्शन देने एवं पेयजल आपूर्ति (Varanasi) ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments 1