बाबा भोले का प्रिय त्यौहार सावन (Sawan) आने वाला है। 22 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी और इस साल सावन का महिना 19 अगस्त तक चलेगा। अब सावन का महीना हो और बाबा भोले की नगरी काशी में भक्तों का आगमन ना हो यह तो असंभव है। ऐसे में शिव की नगरी काशी में सावन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पर्यटकों और स्थानीय दर्शनार्थियों को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है। इसी के तहत पर्यटन विभाग के अलावा मठ मंदिरों में अपने-अपने स्तर से तैयारियां की जा रही हैं।
Sawan: काशी विश्वनाथ मंदिर में खास तैयारी
वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए (Sawan) मंदिरों के पास बैरिकेटिंग की जा रही है। वहीं इस बार बारिश से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी।
महादेव को अतिप्रिय सावन मास (Sawan) को देखते हुए वाराणसी के प्रमुख शिवालयों को सजाने-संवारने के काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं मंदिरों के आवागमन के मार्ग को भी दुरूस्त किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी साइनेज के माध्यम से लोगों को मंदिर के जाने के मार्ग के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। अन्य स्थानों पर हेल्प डेस्क के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानकारी प्रदान की जा रही है। ताकि किसी को भी कोई दिक्कत या परेशानी ना झेलनी पड़े।
Comments 1