Chandauli: बलिया में अवैध वसूली कांड के बाद पूरे यूपी के पुलिस महकमे में अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। इसी बीच चंदौली में भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ नवागत एसपी आदित्य आदित्य लांग्हे की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
134 आरक्षियों के तबादले और थाना प्रभारी समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के बाद एसपी ने शुक्रवार को 11 थानों के 42 और पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। जिले में कमान संभालने के 5 दिन बाद ही एसपी आदित्य लांग्हे ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने एक महीने में थानों पर लंबे समय से जमे 176 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का तबादला किया है।
Chandauli: 131 जुलाई को 134 पुलिसकर्मियों का हुआ था ट्रांसफर
बीते 31 जुलाई को 134 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद कंदवा थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी रोज रात में सादे वेश में थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। इससे रात में थाने के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी चौकन्ने हो गए हैं।