Varanasi: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या की घटना के विरोध में पूरे देश में आक्रोश है ऐसे में वाराणसी के बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर भी मंगलवार को इस घटना को लेकर हड़ताल पर रहे। रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे प्रकरण में कोलकाता पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सरकार से सीबीआई जांच की माग की है। इससे पहले सोमवार की शाम बीएचयू में उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
Varanasi में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल (Varanasi) की वजह से वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के ओपीडी में मरीज सुबह से परेशान है। ओपीडी परिसर में ईलाज के लिए आए मरीजों और तामीदारो की लंबी कतार लगी हुई है। रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल से चरमराई ओपीडी की व्यवस्था को संभालने के लिए अस्पताल के सीनियर डॉक्टर और एमएस ओपीडी में मरीजों के बीच पहुंच स्थिति को समान्य बनाने में जुटे है।
बताते चलें कि हड़ताल के दौरान चिकित्सकों (Varanasi) ने इमरजेंसी और ओटी में सेवा देने का निर्णय लिया है, जबकि ओपीडी में सेवा नहीं देंगे। चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर आईएमएस बीएचयू के गेट से सिंह द्वार तक कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान कैंडल जलाकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सिंह द्वार से वापस आईएमएस बीएचयू (Varanasi) पहुंचे। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई। इससे डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त है।