Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भले ही विकास के नाम पर करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हों, लेकिन अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं, जो विकास से कोसों दूर हैं। उन क्षेत्रों की मूलभूत समस्याएं विभागीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के दावों पर सवालिया निशान खड़े करती हैं।

कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम मार्ग पर दुश्वारियों का अंबार है। गाँव के मध्य से जाने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग और जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से अत्यंत खस्ता हाल में हो गयी है। पेयजल की पाइप के कई स्थान पर टूट जाने का कारण सडक पर जलजमाव की स्थिति है। सडक पर पानी जमा होने और निकास समुचित न होने के कारण सडक पर अनेक स्थान पर गड्ढे बन गये हैं, जिसमे पानी भरा रहता है। इसके साथ ही यह दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। सड़क की स्थिति नाजुक होने के कारण सामान्य दिनों में भी यह मार्ग अक्सर जाम ही रहता है, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है।

सावन मेले के चलते हजारों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों और कांवरियों को सडक में गड्ढे होने कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों द्वारा बार बार संबंधित विभागों के कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया किन्तु किसी ने इसकी सुध नहीं ली। स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है।गड्ढों और नाली में गंदा पानी जमा होने के कारण गाँव में कभी भी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है।

Varanasi: PWD की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से गांव के मध्य की सड़कक के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया था। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा फिलहाल रोक लगा दी गयी है। इससे भी ग्रामवासियों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि नाली सहित सड़क का चौड़ीकरण हो जाता, तो जलजमाव का स्थायी समाधान हो जाता।
मैं मार्कण्डेय महादेव कैथी वाराणसी से हूं ऐसी स्थिति में दर्शनार्थियों को बड़ा ही संघर्ष करना होता है हमारे पूजनीय श्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करता हूं ताकि दर्द साथियों एवं शरणार्थियों को एवं सनातनियों उत्तम व्यवस्था उपलब्ध हो सके
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम 🙏