Varanasi News: रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार अपना पदभार ग्रहण करने से पहले वाराणसी पहुंचे। उन्होंने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया और उनके दरबार में मत्था टेककर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उन्होंने मां गंगा के चरणों में भी शीश नवाया।
Varanasi News: 1 सितम्बर को अपना कार्यभार करेंगे ग्रहण
बता दें कि बीते 27 अगस्त को भारतीय रेलवे के ट्रैफिक एवं रोलिंग स्टाक के सदस्य सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया था। सतीश कुमार 1 सितम्बर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इसके बारे में बताते हुए रेलवे के अफसरों ने बताया कि नए चेयरमैन ने गंगा दर्शन कर भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले वह मार्च महीने में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आए थे। सतीश कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर सेवा दी है।