साइबर ठगों (Cyber Fraud) ने एक व्यक्ति को 5.48 लाख रुपये का चूना लगा दिया, जब वह गूगल पर छड़ की कीमत देख रहे थे। यह घटना वाराणसी के रेलवे कालोनी मंडुवाडीह में हुई, जहां विपिन कुमार ने अपने भाई के मकान बनवाने के लिए छड़ की जरूरत थी।
विपिन कुमार ने गूगल पर टाटा टिक्सान छड़ का रेट देखा, जिस पर उनका नाम और नंबर मांगा गया। कुछ देर बाद, उनके पास एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को टाटा का डीलर बताया और उन्हें छड़ की रेट लिस्ट भेजी। इसके बाद, उसने अपनी बातों में उलझाकर (Cyber Fraud) विपिन कुमार से 5.48 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
Cyber Fraud: पुलिस छानबीन में जुटी
पीड़ित विपिन कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है। यह घटना साइबर ठगों की चालाकी और लोगों को अपने जाल में फंसाने की तरीकों को दर्शाती है।
साइबर ठग (Cyber Fraud) अक्सर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं, जैसे कि नकली वेबसाइट्स, फेक कॉल्स, और मैसेज। यह घटना लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और सावधानी से काम लेने की आवश्यकता को दर्शाती है।