वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, जब दो स्कूली ड्रेस पहने लड़कियों ने एक महिला डॉक्टर की स्कूटी चोरी कर ली। यह पूरी घटना 9 सितंबर को हुई और इसका वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद दोनों नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों छात्राओं को बाराबंकी स्थित महिला सुधार गृह भेजा गया है। वहीं पकड़े जाने पर, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ स्कूटी चलाने के शौक में ऐसा कर रही थीं।
स्कूटी चोरी की घटना (Varanasi) सीसीटीवी में हुई कैद
यह चोरी वाराणसी (Varanasi) के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर के एक फ्लैट में हुई, जहां महिला डॉक्टर सारिका सिंह रहती हैं। घटना के दिन एक 16 वर्षीय छात्रा ने सारिका से स्कूटी की चाबी मांगी, यह कहकर कि रास्ते से हटानी है। सारिका को लगा कि लड़की उसी अपार्टमेंट की होगी और उन्होंने बिना शक चाबी दे दी। लेकिन जब 20 मिनट तक छात्रा वापस नहीं आई, तो उन्हें संदेह हुआ। नीचे जाकर देखा तो स्कूटी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि छात्रा ने स्कूटी चुराई थी।

दोनों छात्राएं गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
पुलिस (Varanasi) ने जांच में करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और अंततः दोनों छात्राओं को मंडुआडीह स्थित बनारस स्टेशन की पार्किंग से पकड़ा। चोरी की गई स्कूटी भी उनके पास से बरामद कर ली गई। पूछताछ के दौरान, लड़कियों ने बताया कि उनका इरादा स्कूटी वापस करने का था, और उन्होंने यह कदम सिर्फ स्कूटी चलाने के शौक के चलते उठाया।
दोस्तों को दिखाने के लिए की चोरी
पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राओं का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। वे चंदौली के रहने वाले हैं और वाराणसी (Varanasi) में छोटे-मोटे काम करते हैं। हालांकि, छात्राएं पढ़ाई में अच्छी हैं, लेकिन अपने दोस्तों को दिखाने और स्कूटी चलाने की लालसा में उन्होंने यह गलती की। अब दोनों को बाराबंकी के महिला सुधार गृह भेज दिया गया है।