Bhadohi: समाजवादी पार्टी के भदोही विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर नाबालिग नौकरानियों से काम कराने के आरोप में भदोही कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा जांच के बाद की गई है।
हाल ही में विधायक आवास पर एक नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और दूसरी नाबालिग किशोरी की बरामदगी की घटनाओं के बाद यह मामला सामने आया। आत्महत्या के बाद श्रम प्रवर्तन विभाग, बाल कल्याण समिति और जिला प्रोबेशन विभाग ने विधायक के आवास पर छापा मारा, जहां एक और नाबालिग किशोरी को काम करते हुए पाया गया। यह किशोरी भदोही के सर्रोई गाँव की निवासी है और पिछले दो साल से विधायक के यहाँ काम कर रही थी।
इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने भदोही कोतवाली में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ श्रम कानून के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आत्महत्या करने वाली नाबालिग नौकरानी नाजिया पिछले नौ वर्षों से विधायक के यहाँ काम कर रही थी और उसे काम के दबाव और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। छापेमारी के दौरान मिली दूसरी नाबालिग किशोरी को बिना वेतन और प्रताड़ित किए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
Bhadohi: किशोर श्रम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
भदोही पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 143(4), 143(5), किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 और बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम की धारा 4/16 के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक और उनकी पत्नी पर बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है, जिसके तहत उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।