Varanasi: जैतपुरा थाना क्षेत्र के पहड़िया पोखरे में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय युवक परमानंद पटेल ने पोखरे में कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस घटना की सूचना फैली, स्थानीय लोग और परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी।
एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुवाई इंस्पेक्टर अजय सिंह और सहायक कमांडर उप निरीक्षक जगदार सिंह ने की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक परमानंद पटेल, पिता शीतला प्रसाद पटेल, वाराणसी के रमरेपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर का निवासी था। परिवार में वह सबसे छोटा था, उसके दो बड़े भाई और एक बहन हैं। इस साल, 23 मई को ही उसकी शादी हुई थी।
सुबह अज्ञात कारणों से परमानंद ने पोखरे में छलांग लगाई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।